फिल्म
पद्मावत के विरोध में बुधवार
को महू में राजपूत समाज के
लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग
को जाम कर दिया.
उन्हें
हटाने पहुंची पुलिस पर पथराव
किए.
पुलिस
ने लाठीचार्च कर उन्हें सड़क
से हटाया. मिली
जानकारी अनुसार राऊ-खलघाट
फोरलेन स्थित पिगडंबर चौराहे
पर सुबह करीब साढ़े 11
बजे
सैकड़ों की संख्या में राजपूत
समाज के लोग जमा हो गए.
फिल्म
पद्मावत को रिलीज नहीं होने
देने की धमकी देते हुए उन्होंने
जमकर नारेबाजी की और लोगों
को चेताया कि टाकीज मालिक
फिल्म रिलीज नहीं करें और लोग
देखने भी ना जाएं.
राष्ट्रीय
राजमार्ग जाम की सूचना पर मौके
पर पहुंची पुलिस ने उन्हें
हटाने के लिए कहा तो वे उग्र
हो गए.
इस
पर पुलिस जवानों ने युवाओं
को सड़क से हटाने की कोशिश की
तो अन्य लोगों ने पथराव कर
दिया.
गुस्साए
लोगों ने हाईवे से गुजर रही
गाड़ियों पर भी पथराव किया.
पथराव
होता देख पुलिस ने सख्ती बरती
तो सभी वहां से भाग निकले.
करीब
आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें