बुधवार, 24 जनवरी 2018

बरकतउल्ला विवि के कर्मचारियों की हड़ताल जारी

राजधानी भोपाल में अपनी मांगों को लेकर पिछले 6 दिनों से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठे गैर शिक्षक कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी तीन सूत्रीय प्रमुख मांगो का निराकरण नहीं होता, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. भूख हड़ताल पर बैठे बीयू कर्मचारी सैय्यद शोएब अली ने बताया कि पिछले 6 दिन से बीयू के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को पूरा करने को लेकर धरने पर भी बैठे हैं. प्रमुख मांगों में आकास्मिक, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयों का विनिमतिकरण के आदेश तत्काल जारी किए जाने, विश्वविद्यालय कर्मचारीयों को सातवां वेतनमान तत्काल लागू किए जाने और समयमान वेतनमान के आदेश तत्काल जारी किए जाने, आदि शामिल हैं.शोएब अली का कहना है कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होगी, तब तक वह लोग अपनी भूख हड़ताल जारी रखेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें