स्वास्थ्य संचालनालय वित्त
की लापरवाही के चलते कर्मचारी
को मेडिकल रिम्बर्समेंट का
भुगतान नहीं किया जा रहा है.
यह
आरोप प्रदेश की हेल्थ एंड
मेडिकल एजुकेशन एम्प्लाइज
एसोसिएशन ने लगाए हैं.
स्वास्थ्य
कर्मचारी अपनी इस मांग को लेकर
कल 25
जनवरी
को स्वास्थ्य आयुक्त से मुलाकात
कर ज्ञापन सौंपेंगे. एसोसिएशन
के प्रदेश प्रवक्ता अम्बर
चौहान ने बताया कि प्रदेश में
कार्यरत कर्मचारियों को मेडिकल
रिम्बर्समेंट का भुगतान विगत
पांच वर्षों से नहीं किया जा
रहा है.
मेडिकल
रिम्बर्समेंट का इंतजार करते
हुए कई कर्मचारी रिटायर होने
के बाद भी स्वास्थ्य संचालनालय
वित्त के चक्कर काट रहे हैं.
चौहान
का आरोप है कि संचालनालय को
कई बार मेडिकल रिम्बर्समेंट
के बारे में पत्र लिखकर सूचित
भी किया गया,
लेकिन
विभाग द्वारा इसके लिए कोई
बजट का आवंटन भी नहीं किया जा
रहा है.
विभाग
के अधिकारी जानबूझकर बजट को
आवंटित नहीं कर रहे हैं.
इस
कारण कर्मचारियों को काफी
परेशानियों का सामने करना पड़
रहा है.
इससे
कर्मचारियों में भारी रोष
व्याप्त है. चौहान
का कहना है कि कर्मचारियों
की इस समस्या के संबंध में
उनका एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि
मंडल कल गुरुवार को आयुक्त
स्वास्थ्य से मुलाकात ज्ञापन
सौंपेगा.
चौहान
ने अपनी एसोसिएशन की ओर से
चेतावनी दी है कि यदि कर्मचारियों
के मेडिकल रिम्बर्समेंट का
भुगतान जल्द से जल्द नहीं किया
गया,
तो
उनकी एसोसिएशन पूरे प्रदेश
में उग्र आंदोलन करेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें